बिहारशरीफ, जून 14 -- जीविका रसोई में अब महिलाओं के हाथ में गुणवत्ता की पूरी कमान सदर अस्पताल स्थित दीदी की रसोई की हुई समीक्षा डीपीएम ने दिए साफ-सफाई और समय पर भोजन देने के सख्त निर्देश जीविका रसोई में क्वालिटी कंट्रोल की नई व्यवस्था, अब दीदियां खुद जांचेंगी राशन-पानी फोटो: जीविका: बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में जीविका की रसोई में शनिवार को बैठक में शामिल महिलाएं। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को अब और भी बेहतर और गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलेगा। अस्पताल में जीविका द्वारा संचालित दीदी की रसोई में अब खाद्य सामग्री की जांच से लेकर बिलों के सत्यापन तक की कमान खुद जीविका दीदियों ने संभाल ली है। यह निर्णय शनिवार को जीविका के डीपीएम संजय पासवान की अध्यक्षता में हुई रसोई की समीक्षा बैठक में लिया गया। डीपीएम संजय पासवान ने रसोई...