औरंगाबाद, सितम्बर 11 -- अंबा, संवाद सूत्र। जीविका योजना को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों का बुधवार को जीविका कार्यालय में खंडन किया गया। कुछ लोगों द्वारा यह प्रचार किया जा रहा था कि योजना का लाभ केवल पुराने सदस्यों को ही मिलेगा और नए सदस्य नहीं जोड़े जाएंगे। इस भ्रांति को दूर करते हुए बीपीएम ने स्पष्ट किया कि जीविका योजना हर उस महिला के लिए है, जिनकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच है। उन्होंने बताया कि जिन महिलाओं का अभी तक समूहों में पंजीकरण नहीं हुआ है, उनके लिए नए समूह बनाए जाएंगे ताकि सभी पात्र महिलाएं योजना से जुड़ सकें। बीपीएम ने कहा कि जीविका योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है और इसमें किसी तरह की रोक-टोक नहीं है। इस अवसर पर 20 सूत्री अध्यक्ष एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में महिलाएं मौजूद रहीं। ...