एक संवाददाता, अक्टूबर 22 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई जीविका योजना आज देश में एक मिसाल बन चुकी है। अब तक 1 करोड़ 40 लाख महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ चुकी हैं। केंद्र सरकार के मंत्री भी इस मॉडल को देखने बिहार आए और इसकी सराहना की। नीतीश ने गोपालगंज के कटेया में एनडीए की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। सीएम ने दावा किया कि जीविका योजना से महिलाओं की तकदीर बदल गई। उन्होंने कहा कि अब जीविका समूहों का विस्तार ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों तक हो गया है। हजारों महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। राज्य के सभी पंचायतों में विवाह भवनों का निर्माण लगभग 4 हजार करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वृद्धजन, दिव्यांग और विधवा पेंशन की राशि ब...