भागलपुर, सितम्बर 13 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राज्य सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जीविका से जुड़ने के एवज में सहायता राशि दस हजार देने की घोषणा की है। वहीं इसी कड़ी में नाथनगर के कई पंचायतों में महिलाओं ने फॉर्म भरने के एवज में दो से 300 रुपए नजराना मांगने का आरोप संबंधित संस्था के पदाधिकारी पर लगाया है। साथ ही नहीं देने पर फॉर्म अपलोड नहीं करने की बात कही है। ताजा मामला नाथनगर के दोगच्छी का है। जहां कई महिलाओं ने मीडिया को बयान देकर अपनी पीड़ा जाहिर की है। संबंधित अधिकारी से इस मसले पर जवाब पूछने पर उन्होंने ऐसी बात को खारिज किया है। स्थानीय महिलाओं ने इस समस्या को नाथनगर बीडीओ से मिलकर लिखित शिकायत करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...