सहरसा, जनवरी 28 -- सहरसा।जीविका, सहरसा द्वारा जेंडर इंटीग्रेशन सह नई चेतना अभियान 4.0 के अंतर्गत समाहरणालय में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को विकास की अग्रिम पंक्ति में लाना, लैंगिक समानता को बढ़ावा देना तथा जमीनी स्तर पर सामाजिक बदलाव को सशक्त करना रहा।कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी गौरव कुमार, डीआरडीए निदेशक वैभव कुमार, सीएस डॉ राज नारायण प्रसाद, कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा झा, जिला परियोजना प्रबंधक श्लोक कुमार आदि दीप प्रज्ज्वलित कर किया।परियोजना प्रबंधक ने नई चेतना अभियान 4.0 की विषयवस्तु, उद्देश्य एवं जेंडर इंटीग्रेशन की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जीविका के माध्यम से महिलाओं को केवल आर्थिक रूप से नहीं, बल्कि सामाजिक और मानसिक रूप से भी सशक्त करने ...