हाजीपुर, सितम्बर 21 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की शनिवार को जंदाहा के सभागार में आर्थिक आम सभा 2024-25 का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित प्रखंड परियोजना प्रबंधक स्वेता श्रीवास्तव, क्षेत्रीय समन्वयक संतोष कुमार तथा संदीप कुमार, सामुदायिक समन्वयक सागर कुमार, देवश कुमार उपस्थित हुए। जंदाहा प्रखंड क्षेत्र में जीविका बिहार के सहयोग के गठित स्वयं सहायता समूह तथा समूह को सन्धिकृत कर 04 अक्टूबर 2021 को उन्नति सीएलएफ का गठन कर इसका निबंधन बिहार से स्वावलंबी सहकारी समिति अधिनियम 1996 के अंतर्गत कराया गया। तब से उन्नति विकास स्वावलंबी महिला विकास सरकारी समिति लिमिटेड महिला सशक्तिकरण के अपने मूल उद्देश्य की प्राप्ति हेतु निरंतर प्रयासरत है। उन्नति जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के नि...