सासाराम, मई 2 -- नोखा, एक संवाददाता। राज्य की महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक तथा शैक्षिक रूप से सशक्त बनाने हेतु बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन समिति जीविका के तत्वावधान में चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरूवार को प्रखण्ड अंतर्गत श्रीखिंडा एकता जीविका ग्राम संगठन परिसर में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्य सरकार के आह्वान पर चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में विभिन्न महिला संगठनों की सैकड़ों महिला सदस्य इस संवाद कार्यक्रम में शामिल हुईं। समन्वयक अनन्या कुमारी ने सरकार द्वारा महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं को बताते हुए कहा राज्य सरकार जितनी योजना हम सबों के संचालित की है। उसे हम सभी मिलकर धरातल पर उतार देंगे तो हमें किसी पर आश्रित होने की ज़रूरत नहीं होगी। अपने बच्चों के लालन-पालन में किसी के आगे हाथ पसारने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बशर्ते हमें ई...