बक्सर, जुलाई 7 -- पेज पांच के लिए ------ कई निर्णय नगर भवन में हंगामे के बीच जीविका महासभा का आयोजन, मची रही अफरातफरी विधायक ने कहा कि जीविका महिलाओं के विकास के लिए है, नहीं चलेगी गड़बड़ी फोटो संख्या-23, कैप्सन- सोमवार को डुमरांव नगर भवन में आयोजित सभा में भाग लेती जीविका दीदियां। डुमरांव, निज संवाददाता। जीविका से महिलाएं जुड़ अन्य महिलाओं को जोड़कर परिवार को विकास की दिशा में ले जाना चाहती हैं। एक दूसरे से पैसा लेकर उससे व्यवसाय कर आगे बढ़ना चाहती हैं। लेकिन, अधिकारियों द्वारा सही दिशा प्रदान नहीं करने से महिलाओं का विश्वास कम होने लगा है। कई महिलाओं ने बताया कि यहां वर्ष का लेखा-जोखा करना था। जो महिलाएं अच्छा कार्य करते हुए गलत कार्यों और करनेवालों का विरोध करती हैं, उन्हें हटाने की साजिश की जा रही थी। ग्रुप की महिलाओं ने बताया कि जिस ...