पूर्णिया, मई 13 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया जिले के बनमनखी एवं डगरूआ में जीविका भवन बनकर तैयार है। जीविका दीदियों का यह अपना भवन है। वे अब अपने भवन में बैठकर बैठक करने के साथ अपने ग्रुप से संबंधित काम का निपटारा करेंगी। अन्य सरकारी कार्यालयों की तरह ही जीविका भवन फंक्शनल होगा। इसमें जीविका से जुड़े सभी रिकार्ड्स भी सुरक्षित रखे जाएंगे। पहले चरण में जिले के सभी प्रखंडों में एक-एक जीविका भवन का निर्माण किया जायेगा। इसके तहत डगरूआ प्रखंड के कोहिला पंचायत एवं बनमनखी प्रखंड के धरहरा पंचायत में बने जीविका भवन दीदियों को सुपुर्द कर दिया गया है। शेष सभी प्रखंडों में भी जीविका भवन बनाने का कार्य किया जा रहा है। भविष्य में हर पंचायत में जीविका दीदियों के लिए अपनी जीविका भवन बनेगा। पूर्णिया जिला में जीविका दीदियों की 36 हजार से अधिक समूह ह...