समस्तीपुर, दिसम्बर 19 -- खानपुर। प्रखंड के खानपुर उत्तरी पंचायत स्थित चैती दुर्गा स्थान, जीविका परिसर में जीविका ने पशु स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इसमें जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक विक्रम महतो ने पशुओं में मौसम संबंधित बीमारियों से बचाव, बांझपन की समस्या एवं हरा चारा उत्पादन के संबंध में विस्तार से बताया। शिविर में बीडीओ विजय कुमार चंद्रा, सीडीपीओ वर्षा सिंन्हा, खानपुर उत्तरी के मुखिया अरुण कुमार सिंह कुशवाहा, जिला प्रबंधक पशुधन अभिषेक कुमार, प्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन रोहित कुमार, अमित कुमार अमन, युवा पेशेवर पशुधन सुबोध कुमार, मोहम्मद जमीलुद्दीन, अर्चना कुमारी, नीतू कुमारी व अनुभव संकुल संघ की दीदियां सहित अन्य पशुपालक मौजूद थे। इस दौरान जीविका ने पशुपालक किसान के बीच नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया। बीडीओ विजय क...