मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मुजफ्फरपुर। महिला सशक्तीकरण को जीविका के जरिए जमीन पर उतारने की परिकल्पना मूर्त रूप लेने लगी है। जिले की महिलाएं आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ लखपति दीदी के रूप में नजीर बन चुकीं हैं। जीविका के जरिये महिलाओं को आजीविका से जोड़ने की सरकार की पहल रंग तो ला रही है, मगर उनका कहना है कि कुछ और सुविधाएं मिलें तो वे और बेहतर कर सकेंगी। आईडी नहीं होने से क्षेत्र में उनके सामने पहचान का संकट है। दीदियों का कहना है कि उन्हें पहचानपत्र और पोशाक मिले तो उनमें आत्मविश्वास आएगा। इसके अलावा सुरक्षा, स्वास्थ्य और परिवहन की सुविधाएं मिलें तो उन्हें काम करने में और भी सुविधा होगी। जीविका दीदियों का कहना है उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी ये मांगें सरकार तक पहुंचेंगी और सार्थक प्रयास भी होंगे। जीविका ने महिलाओं को आजीविका का साधन देने के साथ...