मुंगेर, जून 10 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिले में चल रहे महिला संवाद कार्यक्रम के 53वें दिन कुल 6 संवाद रथ के माध्यम से प्रतिदिन 12 ग्राम संगठनों की जीविका दीदियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। मुंगेर सदर प्रखंड के कटरिया पंचायत के रचना जीविका महिला संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 191 जीविका दीदियों ने भाग लिया। संचालन प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्रेया एवं सामुदायिक समन्वयक नवीन कुमार कर रहे थे। सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कुछ दीदियों ने अपने अनुभव साझा किए, जिसमें सुषमा देवी ने बताया कि समूह में जुड़ने से पहले उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब थी, परन्तु जीविका समूह से प्राप्त राशि से शुरू किए गए रोजगार से आज आर्थिक रूप से सबल हुई हैं। राधा दीदी, बबीता दीदी, निशा दीदी के परिवारों को प्रधानमंत्री आ...