किशनगंज, सितम्बर 3 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। योजना का उद्देश्य बिहार राज्य के प्रत्येक परिवार से एक महिला को स्वरोजगार हेतु 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर व सशक्त बन सकें। कार्यक्रम का आयोजन बिहार के सभी जिलों में एक साथ किया गया। इसी क्रम में ठाकुरगंज प्रखंड परिसर में भी आयोजन हुआ। जिसमें जीविका दीदियों की भारी उपस्थिति देखी गई। ठाकुरगंज बीडीओ अहमर अब्दाली, सीओ मृत्युंजय कुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल सिंह, महामंत्री चंद्रकांत गौतम, जिला प्रवक्ता अरुण सिंह, अजय राय, लक्ष्मण झा, बिप्लब कर्मकार, खोखा सरकार, महिला मोर्चा अध्यक्ष चंदन मजुमदार, अन्नू दास गुप्ता समेत ...