सीवान, सितम्बर 3 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड परिसर में स्थित बुनियाद केन्द्र के सभागार में मंगलवार को जीविका निधि संघ के उद्घाटन सत्र पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया। इसे देखने व सुनने के लिए क्षेत्र के ग्रामीण इलाके से सैंकड़ों जीविका दीदियां पहुंची हुई थी। जीविका निधि सहकारी संघ का उद्घाटन हो जाने से अब जीविका से जुड़े सामुदायिक सदस्यों को सस्ते दर पर आसानी से ऋण मिल सकेगा। यह सहकारी संघ पूर्ण रूप से डिजिटल प्लेटफार्म पर आधारित है। इससे जीविका दीदियों को आसानी से लोन प्राप्त हो जाएगी। प्रधानमंत्री के संबोधन के समाप्त होने पर बुनियाद केन्द्र की प्रबंधक प्रियदर्शिनी ने इस केन्द्र में मिलने वाले सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया की इस केन्द्र में वृद्ध जन पेंशन, विधवा पेंशन, फिजियोथेरेपी, ...