किशनगंज, सितम्बर 3 -- किशनगंज, हिंदुस्तान प्रतिनिधि बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लि. शुभारंभ कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किशनगंज की जीविका दीदियों ने भाग लिया। अब जीविका निधि के माध्यम से महिलाओं को सुगमता से ऋण उपलब्ध हो सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जीविका निधि साख सहकारी संघ लि. का मंगलवार को शुभारंभ किया। किशनगंज के सम्राट अशोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में स्थानीय जन प्रतिनिधि सहित जिला पदाधिकारी विशाल राज, डीपीएम जीविका अनुराधा चंद्रा एवं जिला प्रशासन एवं जीविका के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे। वहीं, सभी सात प्रखंड मुख्यालय में सभी 32 संकुल संघ एवं 200 से अधिक जगहों पर सामूहिक रूप से जीविका दीदियों ने इस कार्यक्रम में...