बांका, सितम्बर 3 -- बांका। वरीय संवाददाता मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर जीविका निधि में Rs.105 करोड़ की राशि का हस्तांतरण किया। बांका के नगर भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाँका जिले में यह कार्यक्रम चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बांका विधायक रामनारायण मंडल, जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला, उपविकास आयुक्त राजेश कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार, जीविका के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा 700 से 800 जीविका दीदियों ने सहभागिता की। साथ ही जिले के सभी 11 जीविका प्रखंड कार्यालयों में लगभग 5,500 जीविका दीदियाँ एवं सभी 35 जीविका महिला संकुल स्तरीय संघों में 26,500 जीविका...