बिहारशरीफ, सितम्बर 2 -- जीविका निधि बैंक से दीदियों को मिलेगी कम ब्याज पर राशि शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीएम नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली से बटन दबाकर मंगलवार को बिहार में जीविका निधि बैंक की शुरुआत की। साथ ही पीएम इस बैंक को 105 करोड़ रुपये की सौगात भी दी है। इस राशि से जीविका से जुड़े सामुदायिक सदस्यों को सस्ते ब्याज पर आसानी से लोन उपलब्ध होगा। शहर के पटेल चौक के पास टाउन हॉल में सरकारी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में चार सौ से अधिक जीविका दीदियों ने पीम मोदी का लाइव भाषण सुना। जीविका के डीपीएम संतोष कुमार ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम का प्रखंडों में संचालित 12 जीविका संकुल स्तरीय संघ एवं 70 से ज्यादा महिला ग्राम संगठनों में भी लाइव प्रसारण कराया गया। उन्होंने बताया कि जीविका निधि का गठन किया गया है। जीविका निधि पूरी तरह से...