सीतामढ़ी, सितम्बर 3 -- शिवहर। जीविका निधि क्रेडिट को-ऑपरेटिव बैंक का पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुभारंभ किए जाने तथा 105 करोड रुपए बैंक को ट्रांसफर किए जाने से संबंधित कार्यक्रम लाईव प्रसारण मंगलवार को स्थानीय गांधी नगर भवन में किया गया। लाइव प्रसारण को देखने के लिए बड़ी संख्या में जीविका की दीदियां उपस्थित थी। इसके अलावा जिले के प्रखंड मुख्यालय एवं संकुल स्तरीय संघ सहित 90 स्थानों पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। गांधी नगर भवन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा कि यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने जीविका दीदियों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि जीविका निधि क्रेडिट को-ऑपरेटिव बैंक के माध्यम से खुशहाली आएगी। जीविका दीदियों के लिए ऐतिहासिक दिन है। यह पहल उन्हें आ...