लखीसराय, अगस्त 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके लिए जीविकोपार्जन के नए अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग एवं जीविका द्वारा आयोजित सात दिवसीय पोशाक सिलाई-कटाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को समापन हो गया। यह प्रशिक्षण जिला के सात में से छह प्रखंडों - बड़हिया, रामगढ़ चौक, हलसी, लखीसराय सदर, चानन और सूर्यगढ़ा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। बाढ़ के कारण पिपरिया प्रखंड में यह प्रशिक्षण फिलहाल शुरू नहीं हो सका है। कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 11 केंद्रों पर 300 से अधिक जीविका दीदियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्र पर एक विशेषज्ञ महिला दर्जी को प्रशिक्षक के रूप में लगाया गया था। प्रशिक्षण के दौरान संकुल स्तरीय संघ (सीएलएफ) द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए निर्ध...