नवादा, दिसम्बर 6 -- नवादा/अकबरपुर, हिसं/निसं। बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) के प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई, अकबरपुर द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत ग्रामीण युवाओं के रोजगार एवं स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने को लेकर खेल परिसर, विश्वकर्मा माध्यमिक विद्यालय हुड़राही, अकबरपुर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी, रजौली स्वतंत्र कुमार सुमन द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आर्थिक आत्मनिर्भरता ही सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण का आधार है। युवाओं को कुशल श्रमिक के रूप में अर्थव्यवस्था में योगदान देकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाना चाहिए तथा मेला में उपस्थित कंपनियों द्वारा प्रदान किए जा रहे अवसरों का लाभ लेना चाहिए। प्रखंड ...