भागलपुर, अप्रैल 21 -- प्रखंड के पुरानीबारा स्थित महादलित टोला में जीविका के द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसका नेतृत्व प्रतिनियुक्त पदाधिकारी जीविका के बीपीएम जाहिद इमाम और बीएओ युगल प्रसाद मेहता ने किया। जबकि संवाद कार्यक्रम का संचालन सामुदायिक समन्वयक रंजना कुमारी ने की। इस अवसर पर मोबाइल वैन के द्वारा बिहार सरकार की ओर से चलायी जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रोजेक्टर पर फिल्म के माध्यम से बताया गया। जिन महिलाओं ने इन योजनाओं का लाभ लिया है उनसे उनके अनुभव लिए गए। संवाद कार्यक्रम में सुनैना देवी, ब्यूटी कुमारी, श्वेता कुमारी सहित 200 से अधिक महिलाएं उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...