बांका, सितम्बर 6 -- बांका, एक संवाददाता। जीविका बांका द्वारा शुक्रवार को एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत रोजगार हेतु दी जाने वाली राशि की विस्तृत प्रक्रिया पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान 18 अप्रैल से 25 जून तक सफलतापूर्वक संपन्न महिला संवाद कार्यक्रम में सक्रिय योगदान देने वाले सभी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम का सफल संचालन जीविका बांका के प्रबंधक अनुश्रवण एवं मूल्यांकन आरफीन परवेज द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार एवं राज्य कार्यालय से आए परियोजना प्रबंधक राजीव कुमार ने की। इस अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड परियोजना प्रबंधक, क्षेत्रीय समन्वयक, सामुदायिक समन्वयक, लेखाप...