नवादा, अगस्त 25 -- नवादा। अरविन्द कुमार रवि नवादा जिले में हरित आवरण का दायरा बढ़ाने के लिए जीविका दीदियों को खास जिम्मेदारी गयी है। जिले में लक्ष्य का 25 फीसदी से अधिक पौधरोपण की जिम्मेदारी जीविका दीदियों के कंधे पर है। जिले में जीविका दीदियों को जल-जीवन-हरियाली योजना के अंतर्गत 2 लाख 21 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत वन विभाग द्वारा नवादा जिले के सभी 14 प्रखंडों में जीविका दीदियों को नियमित रूप से फलदार एवं काष्ठ प्रजातियों के पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं। नवादा वन प्रमंडल के अंतर्गत स्थित कुल 9 नर्सरियों, नवादा आईटीआई, सिरदला, हिसुआ का मंझवे, रजौली का हरदिया व कौआकोल नर्सरी के अलावा नारदीगंज, सिरदला का घाट बकसीला, रजौली का पड़रिया व कौआकोल के सेखोदेवरा स्थित नर्सरियों के माध्यम से पौधों की आपूर्ति सुनिश्चित की...