गोपालगंज, नवम्बर 7 -- भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के बनकटा मल गांव की एक जीविका दीदी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी जीविका समूह से जुड़ी गांव के उमेश राम की पत्नी सरिता देवी पर कराई गई है। उसपर एक पार्टी विशेष का पर्चा बांटने का आरोप है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। वीडियो वायरल होते ही हरकत में आए सीओ अनुभव राय ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि सरिता देवी जीविका समूह की हेड है। उसके द्वारा लोगों के बीच राजनीतिक पर्चा बांटना आचार संहिता के नियमों के विरुद्ध पाया गया। सीओ ने कहा है कि मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले किसी भी कृत्य पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...