मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर के आनंद संकुल स्तरीय संगठन (सीएलएफ) सकरा को हैदराबाद में एपमॉस तेलंगाना द्वारा आयोजित विशेष सम्मेलन में 40 हजार रुपये का चेक, शील्ड, प्रमाण पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान योजना आयोग तेलंगाना के उपाध्यक्ष डॉ. चिन्ना रेड्डी ने दिया है। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में देशभर के 18 राज्यों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें कुल 450 संकुल स्तरीय संगठनों ने भागीदारी हेतु निबंधन कराया। सघन मूल्यांकन एवं चयन प्रक्रिया के बाद केवल 13 सीएलएफ को विभिन्न जोनों से राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार के लिए चुना गया। पूर्वी जोन में आनंद सीएलएफ, सकरा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बिहार के लिए गौरव हासिल किया। संगठन की ओर से कार्यक्रम में रूबी कुमारी व सुशीला कुमारी ने पुरस्कार ग्रहण किया। वर्तमान म...