जमुई, जुलाई 26 -- बरहट । निज संवाददाता महिला सशक्तिकरण की दिशा में बरहट प्रखंड की जीविका दीदियों ने एक सराहनीय पहल की है। मलयपुर स्थित पुलिस लाइन केंद्र में प्रशिक्षु महिला और पुरुष जवानों को अब जीविका दीदियां स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन एवं नाश्ता परोस रही है। इस पहल के तहत कुल 900 प्रशिक्षु जवानों को प्रतिदिन सुबह नाश्ता -चाय, तथा दोपहर व रात का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जवानों को जीविका दीदी के हाथ का बना भोजन मिलने से ले राहत महसूस कर रहे हैं कि उन्हें घर जैसा भोजन मिल रहा है। 56 जीविका दीदियों को मिला रोजगार : जीविका रसोई में कुल 56 महिलाएं कार्यरत हैं। जो तीन शिफ्ट में जवानों के लिए भोजन तैयार करती हैं। पहली शिफ्ट में नाश्ता, दूसरी में दोपहर का भोजन और तीसरी में रात का खाना तैयार किया जाता है। इस पहल से न केवल पुलिस जवानों को घर जै...