अररिया, सितम्बर 7 -- घरेलू हिंसा, छेड़खानी और अन्य लैंगिक उत्पीड़न के मामलों में मिलेगी कानूनी सहायता व परामर्श जिले के चार प्रखंड मुख्यालयों में 'दीदी अधिकार केन्द्र खुलने का प्रस्ताव, दो में खुले दीदी अधिकार केन्द्र में कर्मी की हुई प्रतिनियुक्ति, परेशानी दर्ज कर देंगी उचित मार्गदर्शन कानूनी सहायता पाने के लिए इधर-उधर भटकने से मिलेगी निजात अररिया, वरीय संवाददाता जीविका से जुड़ी अररिया जिले की महिलाओं के सामाजिक सशक्तिकरण का एक बेहतरीन माध्यम बनने जा रहा है 'दीदी अधिकार केन्द्र। घरेलू हिंसा, छेड़खानी और अन्य लैंगिक उत्पीड़न के मामलों में पीड़ित महिलाओं को अब कानूनी सहायता व परामर्श दिया जाएगा। अररिया जिले के चार प्रखंड मुख्यालयों में 'दीदी अधिकार केन्द्र खुलने का प्रस्ताव दिया गया है। इसमें दो में खुल चुके हैं- फारबिसगंज व सिकटी। सिकटी में तो ...