अररिया, सितम्बर 3 -- प्रखंड मुख्यालय पर हुआ कार्यक्रम फारबिसगंज,एक संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी 105 करोड़ रुपये खाते में ट्रांसफर किया, जिससे जीविका दीदियों को सशक्त बनाने की पहल हुई। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण फारबिसगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में जीविका समुह के दीदीयों ने देखा। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह, विधानसभा प्रभारी रंजीत मिश्रा समेत बड़ी संख्या में जीविका समुह के सदस्य आदि मौजूद थें। इस मौके पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा नई सहकारी संस्था बिहार के ग्रामीण आजीविका कार्यक्रम जीविका से जुड़ी महिलाओं को सस्ती और सुलभ वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए बनाई गई है। सभी ...