कटिहार, मई 5 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र प्रखंड जीविका परियोजना के द्वारा भमरेली एवं रायपुर पंचायत में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रथम पाली में भमरेली के खीरखिरिया खेल मैदान में सत्यम जीविका महिला ग्राम संगठन आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम तथा दूसरी पाली में रायपुर पंचायत के सामुदायिक भवन गोरफर में वैष्णव जीविका महिला ग्राम संगठन के जीविका दीदियों ने महिला संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। सरकार द्वारा चलाई जारी योजनाओं की जानकारी दिया गया साथ ही कई जीविका दीदियों ने सरकार की योजनाओं से हुए लाभ का चर्चा किया। महिला संवाद कार्यक्रम में महिला ग्राम संगठनों के लिए स्थानीय स्तर पर कार्यालय, खेती में आने वाली समस्याओं का जिग्र करते हुए खेत के लिए अलग से बिजली कनेक्शन व ट्रांसफार्मर की मांग की गई। साथ ही सामुदायिक शौचालय , शादी विवाह के लि...