मधुबनी, नवम्बर 6 -- लदनियां/हरलाखी, लौकही। सूबे के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को लदनियां, उमगांव एवं लौकही में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। खाजेडीह स्थित जेसीकेएल उच्च विद्यालय के परिसर में गुरुवार को किया गया। जन सभा को संबोधित करते हुए सूबे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पूर्व की राजद सरकार के कार्यकाल की याद दिलाई। परिवारवाद व भ्रष्टाचार को बढावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि लालू के पन्द्रह साल के शासन काल में मात्र पांच हजार किमी.सड़क बन पाई थी। जबकि एनडीए की नीतीश सरकार में डेढ़ लाख किलोमीटर सड़क बनी है। कहा जीविका दीदियों को दस हजार रुपए वापस नहीं करना पड़ेगा। कहा कि महिलाओं के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कृत संकल्पित हैं। बाबूबरही से एनडीए के जदयू प्रत्याशी मीना कुमारी के पक्ष में वे ...