नवादा, फरवरी 11 -- नवादा, राजेश मंझवेकर बिहार प्रदेश में अनवरत विकास की रेखा खींचने में सहायक बन रहीं जीविका दीदियों से मिल कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनमें भी खुशी का संचार कर दिया। वह जीविका के प्रदर्श काउंटर पर पहुंचे और जीविका दीदियों से उनके कार्यक्षेत्र की जानकारी ली। इस क्रम में उन्होंने जीविका दीदियों से पूछा कि आपलोगों का काम कैसा चल रहा है। जीविका दीदियों ने जब जवाब दिया कि काम काफी अच्छा चल रहा है तो उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि आपलोग अपना-अपना काम बढ़ाएं, बढ़िया से काम करें। पैसे की कमी नहीं है, पैसा हम देंगे। मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह की जीविका दीदियों द्वारा जीविकोपार्जन के लिए की जा रही विभिन्न गतिविधियों एवं उत्पादों की जानकारी लेने के बाद उन्हें प्रोत्साहन राशि का सांकेतिक चेक भी प्रदान किया। मुख्यमंत...