दरभंगा, नवम्बर 3 -- बेनीपुर। जीविका दीदियों को दिये गए 10-10 हजार रुपए उनसे वापस नहीं लिये जाएंगे। इसे लेकर महागठबंधन अफवाह फैला रहा है और वह बार-बार चुनाव आयोग के पास जा रहा है। ये बातें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने रविवार को मायापुर हाटगाछी में आयोजित एनडीए की चुनावी सभा में कही। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में दरभंगा एयरपोर्ट को विस्तारित कर इंटरनेशनल एयरपोर्ट में तब्दील किया गया। उन्होंने फ्री 125 यूनिट बिजली का जिक्र करते हुए कहा कि 2005 में जब बिहार की कमान नीतीश कुमार ने संभाली थी, उस समय केवल 17 लाख लोगों के पास बिजली कनेक्शन था। आज दो करोड़ 14 लाख उपभोक्ता बिजली का उपयोग कर रहे हैं। इसमें एक करोड़ 70 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है। उन्होंने लोगों से बेनीपुर से एनडीए के ज...