जहानाबाद, अगस्त 6 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। बिहार राज्य जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति एवं समेकित बाल विकास सेवाएं के बीच जीविका सामुदायिक संगठनों के माध्यम से पूरे राज्य भर में एक लाख 15 हजार आंगनवाड़ी केंद्रों पर शिक्षा प्राप्त कर रहे 06 वर्ष तक के बच्चों को पोशाक उपलब्ध करवाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसी कड़ी में अरवल में भी 852 आंगनवाड़ी केंद्रों में पढ़ रहे बच्चों को पोशाक की आपूर्ति जीविका दीदियों द्वारा किया जाना है। पोशाक आपूर्ति करने के लिए सिलाई में जानकारी रखने वाली जीविका दीदियों का प्रशिक्षण का आरम्भ सभी प्रखंडों में हो गया है। इसी क्रम में बुधवार को करपी प्रखंड के अंतर्गत इमामगंज बाजार स्थित भारत जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड में गैर आवासीय सात दिवसीय सिलाई पर चिह्नित जीविका दीदियों का प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गय...