बक्सर, सितम्बर 27 -- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जीविका दीदियों ने शनिवार को मेहंदी रंगोली के जरिये लोकतंत्र का संदेश दिया। उन्हें हाथों पर बने 'ईवीएम, 'मतदान चिह्न और 'शत प्रतिशत वोटिंग जैसे डिजाइन बना कर अपने समूहों के माध्यम से मतदाताओं से चुनाव के दिन घर से निकलकर मतदान करने की अपील की। बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से इन दिनों स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान ने गांव-गांव में रंग व रौनक बिखेर दी है। इसी क्रम में जीविका दीदियों ने मेहंदी व आकर्षक रंगोली बनाकर मतदाताओं को अपने लोकतांत्रिक अधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जीविका दीदियों ने अनोखे अंदाज में जागरूकता फैलाई। मेहंदी व आकर्षक रंगोली का आयोजन कर ग्रामीण परिवेश में मतदान...