मधेपुरा, नवम्बर 5 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। विधानसभा चुनाव को लेकर नरदह पंचायत में जीविका दीदियों ने जागरूकता रैली निकाली। इस अवसर पर जीविका दीदियों ने रंगोली और मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया। संकल्प सभा का आयोजन कर महिलाओं ने छह नवंबर को निश्चित मतदान करने की शपथ ली। जीविका बीपीएम संजीत कुमार और अनवर आलम ने बताया कि लगातार दो दिनों से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पर्दानशी महिलाओं की पहचान करेंगी सेविका : ग्वालपाड़ा। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दौरान पर्दानशी महिलाओं की पहचान के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जाहिर है कि पर्दे की आड़ में चुनाव में फर्जी मतदान करने वालों की इस बार एक नहीं चलेगी। बीडीओ परमानंद पंडित ने बताया कि सभी सेविकाओं को इस आशय की जानकारी दे दी गयी है। ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर संबं...