सीवान, नवम्बर 3 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। आगामी 6 नवम्बर को होने वाले रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान को लेकर रविवार को जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। प्रखंड मुख्यालय के अलावा ग्रामीण इलाकों में रघुनाथपुर का भविष्य, चकरी का छाया और टारी का संस्कार संगठन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम बीपीएम अशोक कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। अभियान के दौरान जीविका दीदियों ने घर-घर जाकर लोगों से 6 नवंबर को मतदान अवश्य करने की अपील की। दीदियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर, रंगोली बनाकर, हाथों में मेहंदी रचाकर और रैली के माध्यम से मतदान के प्रति उत्साह जगाया। पहले मतदान, फिर जलपान का नारा लगाया। बीपीएम अशोक कुमार ने कहा कि जीविका की दीदियां लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाने के लिए गांव-गांव में जनजागरण चला रही हैं।...