कटिहार, मई 12 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र प्रखंड के रायपुर एवं भमरैली पंचायत में जीविका के द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रथम पाली में रायपुर के पंचायत भवन नवादा में प्रतिज्ञा महिला ग्राम संगठन की जीविका दीदियों ने भाग लिया तो वही भमरैली पंचायत के मरंगी बजरंगबली स्थान के समीप प्रकाश जीविका महिला ग्राम संगठन की महिलाओं ने भाग लिया। बीपीएम सूरज कुमार दास ने सरकार द्वारा चलाई जारी योजनाओं की जानकारी दी तथा महिलाओं द्वारा रखी गई मांगों को भी सूचीबद्ध करते हुए ऑनलाइन अपलोड किया। प्रतिज्ञा महिला ग्राम संगठन की जीविका दीदियों ने नवादा चौक पर पुस्तकालय निर्माण की मांग किया। विभिन्न पेंशन योजनाओं की राशि को Rs.2000 करने की मांग किया।कन्या विवाह योजना की राशि को 5000 से बढ़कर Rs.50000 करने की मांग की गई ।सभी दीदियों की बिजली बिल माफ ...