औरंगाबाद, सितम्बर 2 -- रफीगंज प्रखंड कार्यालय में आयोजित लाइव प्रसारण के दौरान जीविका दीदियों ने पीएम व सीएम का संबोधन सुना। पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। इस मौके पर 105 करोड़ रुपये की राशि जीविका निधि में ट्रांसफर की गई। इस पहल से राज्य के 11 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी एक करोड़ 40 लाख जीविका दीदियों की आर्थिक गतिविधियों को गति मिलने की उम्मीद है। इस अवसर पर बीडीओ उपेंद्र दास, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, भाजपा नेता सुबोध कुमार सिंह, शुभम सिंह, बीपीएम संतोष कुमार, सीसी विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी थे। इन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभ...