बेगुसराय, अक्टूबर 12 -- नावकोठी, निज संवाददाता। वोट हमारा है अनमोल, नहीं ले इसका कोई मोल,छोड़कर सारे काम, पहले चलो करें मतदान, एक वोट से होता है जीत हार, वोट नहीं हो मेरा बेकार आदि स्लोगनों के साथ जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। अनमोल जीविका महिला ग्राम संगठन समसा, संस्कार जीविका महिला ग्राम संगठन रजाकपुर के द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता रैली एवं शपथ ग्रहण समारोह के तहत पोषक क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। मतदाताओं को मतदान करने के जागरुक किया गया। सामुदायिक समन्वयक विकास कुमार ने कहा कि स्वच्छ मतदान की बदौलत ही स्वच्छ लोकतंत्र की स्थापना संभव है। मतदाता के द्वारा डाले गए वोट के सहारे ही अपना प्रतिनिधि का चयन किया जाता है। इसके लिए 6 नवम्बर को होने वाले विधानसभा मतदान हेतु प्रत्येक मतदाता से पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का...