किशनगंज, अगस्त 15 -- राष्ट्रीय पर्व में जीविका दीदियां दे रहीं रचनात्मक भागीदारी किशनगंज। संवाददाता राष्ट्रीय पर्व, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जीविका दीदियों द्वारा तैयार राष्ट्रीय झंडा सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में उपयोग किय जाएंगे। सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में मांग अनुसार इसकी आपूर्ति कर दी गई है। सिलाई के काम से जुड़ी जीविका दीदियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल रहा है। वहीं, वे राष्ट्रीय पर्व में अपनी उद्यमिता और रचनात्मकता से सकारात्मक भागीदारी दे रही हैं। जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनुराधा चंद्रा ने बताया कि किशनगंज की जीविका दीदियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार व स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में उन्हें राष्ट्रीय झंडा, तिरंगा बनाने का काम भी दिया गया। उन्होंने बताया कि किशनगंज जिला के सभी सात प्र...