जहानाबाद, नवम्बर 6 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता प्रखंड के जयपुर, सम्भुआ, बेलसार, दिलावरपुर सहित अन्य ग्रामों में जीविका दीदी द्वारा लोगों के बीच मतदाता जागरूकता को लेकर रैली निकाली गई। रैली में ढोल बाजे एवं कई तरह के उत्साह बढ़ाने वाले यंत्र भी शामिल थे। गौर तलब हो कि जिला प्रशासन अरवल द्वारा अरवल में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जीविका दीदियों द्वारा प्रखंड के करीब आधा दर्जन ग्रामों में जागरूकता अभियान चलाया गया एवं लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर जीविका दीदियों द्वारा रंगोली भी बनाई गई एवं लोगों को मतदान के महत्व पर गंभीरता पूर्वक प्रकाश डाला गया। उनके द्वारा बताया गया कि आपके एक मत से बिहार में सरकार बन सकती है। इसलिए आप सरकार निर्माण में अपने आप को जरूर लगाइए।

हिंदी हिन्...