पूर्णिया, अक्टूबर 23 -- बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की जीविका दीदियों द्वारा रौटा पुरानी हाट काली मंदिर परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम के तहत मेहंदी लगाकर एवं रंगोली का निर्माण कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर जीविका दीदियों ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं बल्कि जिम्मेदारी भी है। हर नागरिक को निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए ताकि लोकतंत्र की जड़ें और मजबूत हों। उन्होंने लोगों से अपील की कि मतदान के दिन घर से निकलकर पहले मतदान करें, फिर अन्य कार्यों में लगें। इस अवसर पर सीसी नेहा शाद, सीएफ पंकज कुमार सिंहा, बीके श्रवण कुमार, सीएम सोनी देवी, सीएम जुली देवी समेत कई जीविका दीदियां ने बताया कि इसका उद्देश्य आगामी चुनावों में मतदाताओं की अधिकतम भ...