बिहारशरीफ, जुलाई 3 -- जीविका दीदियों ने खोली दुकान, बढ़ेगी आमदनी फोटो : जीविका : सरमेरा जीविका कार्यालय। सरमेरा, निज संवाददाता। जीविका से सरमेरा प्रखंड की 1331 समूह जुड़ी हुई है। 98 ग्राम संगठन एवं तीन संकुलों के माध्यम से 16 हजार से अधिक जीविका दीदी योजना से जुड़कर अपने परिवार का लालन-पालन तथा रोजगार पा रही हैं। जीविका दीदियों ने बाजार में ग्रामीण दुकान खोली है। वहां जीविका से जुड़ी दीदी को खाने पीने का साामन थोक भाव में कम रेट पर दी जा रही है। इससे जहां दीदियों के पैसे बचेंगे। वहीं दुकान चलाने वाली दीदियों की आमदनी भी बढ़ेगी। वे आर्थिक तौर से आत्मनिर्भर बनेंगी। सरमेरा जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक सरयू कुमार ने बताया कि दीदी अधिकार केंद्र के माध्यम से वंचित लोगों को लाभ दिलाया जा रहा है। इस केंद्र पर ऐसी महिलाओं को रोजगार करने के लिए प्र...