सीवान, अक्टूबर 16 -- नौतन,एक संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में क्षेत्र की सभी जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रतिदिन विभिन्न तरह के कार्य रोजाना आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में नुक्कड़ सभा, मेंहदी प्रतियोगिता, मशाल जुलूस और सामुदायिक चर्चाएं शामिल है। जो मतदान के महत्व को रेखांकित करती है। जीविका दीदियां घर-घर जाकर लोगों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दे रही है। इस अभियान ने विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं में मतदान के प्रति उत्साह पैदा किया है। बीपीएम तारिक रिजवी ने बताया कि जीविका समूह महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का मंच प्रदान कर रहे है। ग्रामीणों ने इस निरंतर प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि रोजाना के आयोजन से जागरूकता को और प्रभावी बना रहे है। यह अभियान न केवल मतदान ...