जहानाबाद, नवम्बर 7 -- अरवल, निज प्रतिनिधि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अरवल जिले के विभिन्न पंचायतों में जीविका महिला ग्राम संगठनों द्वारा एक विशेष कैंडल मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत अनुआ पंचायत के धरनई बूथ संख्या 150 पर गंगा जीविका महिला ग्राम संगठन, भगवतीपुर में सुमन जीविका महिला ग्राम संगठन (बूथ संख्या 148) तथा मखमिलपुर-शेरपुर पंचायत में शंकर जीविका महिला ग्राम संगठन की दीदियों ने एक साथ कैंडल जलाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान दीदियों ने कैंडल जलाकर यह संकल्प लिया कि वे स्वयं मतदान करेंगी और अपने-अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं को 11 नवंबर को मतदान केंद्र पहुंचकर निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेंगी। दीदियों ने कहा कि हर एक वोट लोकतंत्र की ताकत है, और सभी ...