सीतामढ़ी, मई 28 -- सोनबरसा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित राम जानकी मंदिर के प्रांगण में जीविका दीदियों ने संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें कम्यूनिटी कोऑर्डिनेटर रमेश कुमार ने बताया कि महिला सशक्तिकरण व उसके आर्थिक उत्थान में बने बाधक को दूर करने के लिए महिला संवाद एक बेहतर पहल है। संवाद के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर किसी प्रकार का विकासात्मक कार्य हो इस पर महिलाएं अपने आकांक्षा को प्रदर्शित कर रही है। सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ मिले, इसका जीविका बहन में एलईडी टीवी पर वीडियो फुटेज दिखाकर उसे सशक्त बनाने की दिशा में पहल की जा रही है। महिला संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से नल-जल, आवास योजना, राशन कार्ड, पेंशन का राशि बढ़ाकर पांच हजार करने, आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाली लाभ, छात्रवृति, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, ...