बांका, सितम्बर 27 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। शुक्रवार को जीविका दीदियों को स्वरोजगार के लिए 10 हजार रुपये की किस्त प्रधानमंत्री द्वारा जारी करने को लेकर प्रखंड मुख्यालय में दिनभर भीड़ लगी रही। इसके लिए वजाप्ता प्रखंड सभगार में जीविका दीदियों को प्रधान मंत्री द्वारा राशि अंतरण के लिए बड़े एलईडी लगाकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को देखने की व्यवस्था की गई थी।जिसमें बीडीओ कृष्णा कुमार जीविका के बीपीएम अंजली श्रेया, सामुदायिक समन्वय मुकेश कुमार पंडित, सतत जीवकोपार्जन के आरपी राहुल रंजन, प्रखंड स्वछता समन्वय विमल कुमार, विकास मित्र रवि कुमार, जीविका दीदियां मौषम कुमारी, मंजू देवी, खुशबू कुमारी, चंदा देवी, रीता देवी, वीणा देवी, रेखा देवी सहित 300 से ज्यादा जीविका दीदी उपस्थित थे। जहां एलईडी पर प्रधानमंत्री द्वारा राशि अं...