कार्यालय संवाददाता, जुलाई 7 -- महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) पटना ने एक और पहल की है। निफ्ट के बेगूसराय एक्सटेंशन सेंटर ने तीन महीने के एक सर्टिफिकेट कोर्स क्लोदिंग सीविंग टेक्नोलॉजी शुरू करने की घोषणा की है, जो सोमवार से शुरू होगा। यह कोर्स 30 प्रतिभागियों के लिए डिजाइन किया गया है। जीविका दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इसकी खास तौर पर शुरुआत की जा रही है। इस कोर्स का उद्देश्य विशेष रूप से जीविका दीदियों को तैयार करना और आत्मनिर्भर बनाना है, जो कपड़ों के क्षेत्र में रोजगार और उद्यमिता के लिए आवश्यक कौशल और तकनीकी ज्ञान से लैस हों। इस कोर्स में 30 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जाएगा, जो विश्वस्तरीय सीविंग मशीनों को सटीकता, दक्षता और आत्मविश्वास के साथ संचालित करने में सक्षम होंगी। इसम...