बक्सर, अगस्त 14 -- फोटो संख्या-14 कैप्सन- गुरुवार को चौगाईं में सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर के लिए तैयार जीविका दीदी। चौगाईं, एसं। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जीविका प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा एकदिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जीविका दीदियों को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उद्घाटन बीपीएम संजीव कुमार ने किया। अध्यक्षता बीपीएम संजीव कुमार और संचालन मोहम्मद याकूब ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीपीएम ने कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल जीविका दीदियों के लिए एक नया हुनर लेकर आया है। बल्कि, यह उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का मजबूत आधार प्रदान करेगा। आने वाले समय में दीदियां प्रखंड के बच्चों के लिए स्कूल यूनिफॉर्म तैयार करेंगी। इस मौके पर सीएलफ सविता देवी...