बेगुसराय, सितम्बर 1 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ग्रामीण विकास विभाग के सौजन्य से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जीविका से जुड़ी 25 महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं। मौके पर प्रशिक्षक निहाल अहमद ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सात दिवसीय सिलाई व वस्त्र उत्पादन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नारी शक्ति जीविका खोदावंदपुर से जुड़ी 25 महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं। उन्होंने बताया कि सिलाई प्रशिक्षण लेने के बाद ये महिलाएं सिलाई कर स्वरोजगार के जरिए आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...